नोएडा। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की है। बीते कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर चल रही है।
इनकम टैक्स अधिकारी सुबह से ही दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों की तलाशी ले रहे हैं।अजय चौधरी का नाम नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी के करीबी भी बताए जाते हैं। बताया जा रहा है कि अजय चौधरी बहुत दिनों से इनकम टैक्स के राडार पर थे।
इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में कन्नौज में समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी की है और उन्हें हिरासत में लिया गया है। इससे पहले कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापेमारी में 197 करोड़ रुपए नकदी बरामद की गई। बीजेपी ने पीयूष जैन को भी समाजवादी पार्टी से जुड़ा कारोबारी बताया, लेकिन सपा ने इससे नकार दिया था।