गाजियाबाद। गाजियाबाद में लोगों ने एक युवक को चाकू के साथ पकड़ लिया, इसके बाद उसे रस्सी से बांधकर हरी मिर्च खिलाई गयी, लोगों का कहना है कि नशा उतारने के लिए ऐसा किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है हालाँकि पुलिस पहले ही युवकों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सोशल मीडिया में वायरल 15 सेकेंड का यह वीडियो लोनी क्षेत्र का है। तीन दिन पहले डीएलएफ कॉलोनी के नजदीक दो युवकों को लोगों चाकू सहित पकड़ लिया था। लोगों ने चाकू संग एक युवक को रस्सी से हाथ बांध दिया। उसको हरी मिर्च खिलाई। लोगों का कहना था कि वह नशे में था और नशा कम करने के लिए उन्होंने ऐसा किया। एक बार वह हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगाता है तो एक युवक उसको चांटा तक मारता है।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अजय चौधरी ने बताया कि लोगों ने चाकू संग दो युवकों को पकड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी और दोनों को थाने पर ले आई। दोनों की पहचान नितिन शर्मा और सोनू के रूप में हुई। वह दिल्ली में करावलनगर के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि युवक को मिर्च खिलाने का वीडियो संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी।