नई दिल्ली। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सोमवार से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस संबंध में सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 290 नए मामले सामने आए, एक रोगी की मौत हुई। जबकि संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत रही। जून के बाद लगातार मामले घटते जा रहे थे मगर पिछले पखवाड़े से हर दिन मामलों में तेजी देखी जा रही है।
शनिवार को कोरोना के 249 केस आए थे जो 195 दिन में सबसे ज्यादा हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 0.43% रहा। दिल्ली में इससे पहले 13 जून को 255 केस आए थे।