गाजियाबाद में घर में ही चल रहा था सट्टा, महिला सरगना समेत 9 गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद के साहिबाबाद थाना पुलिस ने एक घर में चल रही सट्टा पार्टी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने महिला सरगना समेत उसके 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।

साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे ने बताया कि मुमताज कई माह से यहां सट्टा रैकेट चला रही थी। सदस्याें को पांच सौ रुपये दिहाड़ी देती थी। पांच सदस्य ग्राहकों से नंबर लगवाते थे। वह गाजियाबाद और दिल्ली से ग्राहक भी लाते थे। चार सदस्य घर के आसपास बैठ कर पुलिस पर नजर रखते थे। वह चारों घर या आसपास पुलिस की गश्त होते ही कॉल कर मुमताज को सतर्क कर देते थे।

पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान सरगना मुमताज, सदस्य नाजिम, कमाल, फराज, सोनू, वरीश अहमद, इमरान, सुहेल, मोहम्मद रफीक व आमिर के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने मौके से 27 बंडल सट्टे की पर्चियां, 12 नए पैड, तीन प्रयुक्त पैड, सट्टा रजिस्टर, दो सट्टा बैनर, दो सट्टा चार्ट, तीन ताश की गड्डियां, तीन पेन और 13,570 रुपये बरामद किए हैं।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version