श्रीनगर। आतंकियों ने श्रीनगर शहर के डाउन टाउन इलाके में स्थित कश्मीरी पंडित दुकानदार के सेल्समैन को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी घटनास्थल से फरार हो गए। बीते रविवार की रात कोआतंकियों ने बटमालू में घर के बाहर खड़े एक पुलिसकर्मी तौसीफ को गोली मार शहीद कर दिया था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक एक डॉक्टर द्वारा संचालित फार्मेसी में कार्यरत था। श्रीनगर पुलिस ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि बल को बोहरी कदल इलाके में रात करीब 8:10 बजे आतंकवादी हमले की सूचना मिली। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पाया कि एक नागरिक को गोली लगी है। पेट में गोली लगने के बाद उसे श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
मोहम्मद इब्राहिम खान उत्तरी कश्मीर में जिला बांडीपोर के अस्टेंगू का रहने वाला था। वह बीते कुछ सालों से श्रीनगर के जैनाकदल इलाके में स्थित कश्मीरी पंडित डा संदीप मावा के एक शोरुम में बतौर सेल्समैन काम कर रहा था।
डा संदीप मावा ने जम्मू कश्मीर रिकांसिलेशन फ्रंट भी बना रखा है। आचार्य श्री चंद्र मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करने वाले डा संदीप मावा बीते कुछ सालों से कश्मीर में कश्मीरी पंडित और कश्मीरी मुस्लिम समुदाय के बीच संवाद-संपर्क-समन्वय बढ़ाने और दोनों समुदायों के बीच आपसी विश्वास की भावना को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस सिलसिले में अक्सर वह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं।
डा मावा का परिवार कश्मीरी पंडितों के उन चंद परिवारों में एक है,जिन्होंने आतंकियों की धमकियों की बावजूद कश्मीर से अपना नाता नहीं तोड़ा। उनका कारोबार जम्मू और दिल्ली में भी है। उनके पिता रोशन लाल मावा पर अक्टूबर 1990 में आतंकियों ने हमला किया था। रोशन लाल मावा को चार गोलियां लगी थी और उसके बावजूद वह बच गए थे। दो साल पहले उन्होंने गडा कूचा जैनाकदल में स्थित अपनी पुश्तैनी दुकानों का रंग रुप बदल कर एक शोरुम तैयार किया था।
इस हत्या के पीछे आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट का हाथ बताया जा रहा है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र को सेना ने घेर लिया है, इसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।