देश के 40 जिलों में कम हुआ कोरोना टीकाकरण, विदेश से लौटते ही बैठक लेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समूह-20 और कांफ्रेंस आफ पार्टीज (सीओपी-26) के वैश्विक नेताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटते ही तीन नवंबर को कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान में पीछे छूट रहे विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में रविवार को यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम में संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बैठक में पहली खुराक के 50 फीसद से कम कवरेज और COVID-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक की कम कवरेज वाले जिले शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के साथ बैठक में झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय समेत अन्य राज्यों के कम टीकाकरण कवरेज वाले जिले शामिल होंगे। इस मीटिंग में पीएम मोदी 40 से अधिक जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे।

इस अवसर पर इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस बीच, भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 106.14 करोड़ से अधिक हो गया है। पात्र लाभार्थियों को कुल 1,06,14,40,335 टीके की खुराक दी गई है। इनमें से 68,04,806 वैक्सीन की खुराक पिछले 24 घंटों में दी गई।

जी-20 और सीओपी-26 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री बृहस्पतिवार को इटली और ब्रिटेन के लिए रवाना हुए थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आमंत्रण पर वह एक से दो नवंबर तक ब्रिटेन में ग्लासगो की यात्रा करेंगे, जहां वह 26वें सीओपी-26 में विश्व नेताओं की शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।

बीते 24 घंटे में करीब 13 हजार नए मामले दर्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,830 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 446 लोगों की कोरोना से जान गई है। पिछले 24 घंटों में दर्ज कुल 12,830 नए मामलों और 446 मौतों में से 7,427 नए मामले और 62 मौतें केरल में दर्ज की गई हैं। मंत्रालय के अनुसार, भारत में फिलहाल 1,59,272 सक्रिय मामले हैं, जो 247 दिनों में सबसे कम हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं और वर्तमान में यह 0.46 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version