लोकसभा की 3 और 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

नई दिल्ली। देश में लोकसभा की तीन और 13 राज्यों में फैली विधानसभा की 29 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार यानी आज मतदान चल रहा है। मतदान प्रक्रिया के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम के साथ ही कोविड बचाव उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं। अधिकतर सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

3 राज्यों में विधानसभा की 29 सीटों और देश की तीन लोकसभा सीटों दादरा व नगर हवेली, मंडी (हिमाचल प्रदेश), खंडवा (मध्य प्रदेश) पर उपचुनाव के तहत वोटिंग शुरू हो गई है। 29 विधानसभा सीटों में पश्चिम बंगाल की चार, असम की पांच, मध्य प्रदेश, मेघालय और हिमाचल प्रदेश की तीन-तीन, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना, मिजोरम की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।

असम : असम की जिन पांच सीटों पर चुनाव होना है, उनमें गोसाईगांव, भबनीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थौरा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। यहां 7.96 लाख मतदाता 31 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे।

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें दिनहाटा, नदिया जिले की शांतिपुर, उत्तर 24 परगना की खरदा और दक्षिण 24 परगना की गोसाबा सीट शामिल है। दिनहाटा सीट निसिथ प्रमाणिक के इस्तीफे से रिक्‍त हुई, क्योंकि उन्होंने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने का फैसला किया था। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर से इस्‍तीफा देने वाले सोवन्देब चट्टोपाध्याय खरदा से चुनाव लड़ रहे हैं।

मध्‍य प्रदेश : मध्‍य प्रदेश में एक लोकसभा सीट खंडवा के साथ-साथ तीन विधानसभा सीटों रायगांव, पृथ्वीपुर और जोबट के लिए चुनाव हो रहे हैं, जहां 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। 26 लाख से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

हिमाचल प्रदेश : हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ फतेपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं। राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

बिहार : बिहार में तारापुर और कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। राज्‍य में बीते साल हुए विधानसभा चुनाव में ये सीटें जेडीयू के खाते में गई थीं, लेकिन इस उपचुनाव में आरजेडी से कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

राजस्थान : राजस्‍थान में वल्लभनगर और धारियावाड़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 638 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। धारियावाड़ से बीजेपी विधायक गौतम लाल मीणा और वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ा है।

हरियाणा : हरियाणा में एलेनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होना है। यहां बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां 1.85 लाख से अधिक मतदाता कुल 19 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला करेंगे।

आंध्र प्रदेश : आंध्र प्रदेश की बडवेल विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होना है।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version