गाजियाबाद। मसूरी पुलिस ने गुरूवार चेकिग के दौरान अवैध शराब की 66 पेटियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित शराब को कैंटर में भरकर ले जा रहा था। बीच में ढाबे के पास पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने कैंटर भी सीज कर दिया है।
एसएचओ योगेन्द्र सिंह कुमार ने बताया कि गुरूवार रात पुलिस व आबकारी टीम मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर चेकिग कर रही थी। इस बीच एक कैंटर वहां से गुजर रहा था। चालक को टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपित ने कैंटर को दौड़ा दिया। लेकिन पीछा कर पुलिस ने एक ढाबे पास उसे रोक लिया। चालक से कैंटर के पीछे का गेट खुलवाया तो देखा उसमें अवैध शराब की पेटियां भरी हुई थी। इसके बाद पुलिस चालक को कैंटर समेत थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि दीपक तिवारी बिहार के मुज्जफरपुर का रहने वाला है। उसके कब्जे से 66 पेटी (कुल 594 ली0) अवैध अंग्रेजी शराब, 4000 रुपये व आयशर कैन्टर बरामद किया गया है।
नामी कंपनियों की बोतल में बेची जा रही थी सस्ती शराब
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली से सस्ती शराब लेकर उसे प्रीमियम ब्रांड की बोतलों में भरकर उन्हें बाजार में बेचने के आरोप में 3 लोगों को आबकारी और सिहानी गेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित लोहिया नगर के घर में शराब की बोतलों को भरने का काम करते थे। आरोपित बड़ी सफाई से महंगी शराब की नकली बोतलें तैयार करते थे। उसके पास से 93 बोतल शराब, 73 खाली बोतलें, 640 बारकोड बरामद किए गए हैं।
यह गैंग विभिन्न जगहों से महंगी शराब की खाली बोतलों को खरीदता था। इसके बाद उसमें सस्ती शराब को भरा जाता था। शराब को भरने के बाद उसमें नकली बारकोड लगाया जाता था। ऐसे में एक 200-300 रुपये में मिलने वाली 750 एमएल शराब को 1000 से 2000 रुपये के बीच मिलने वाली शराब की बोतलों में भरते थे। पकड़े गए आरोपी राजवीर निवासी हापुड़, रमेश कुमार निवासी मुरादाबाद, भूपेंद्र कुमार निवासी बदायूं है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।