पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
साहिबाबाद। जगह-जगह ट्रांसफार्मर के करीब दर्जनों दुकानें चल रही हैं। मौत के साये में चल रहीं इन दुकानों पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसमें कई जान भी जा सकती हैं। आए दिन शार्ट-सर्किट व धमाके के साथ ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में गाजियाबाद में करंट लगने से पांच लोगों की मौत भी हो गई थी। इसके बावजूद भी दुकानदार या लोग सबक नहीं ले रहा है। विद्युत निगम या नगर निगम की ओर से कार्रवाई भी नहीं की जा रही है।
स्थान-1 : शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो स्थित मंगल पांडेय चौक के पास सड़क किनारे चबूतरा बनाकर बिजली का ट्रांसफार्मर रखा गया है। इस ट्रांसफार्मर से सटकर कई दुकानें चल रही हैं। दिनभर दुकानों पर लोगों को भीड़ लगी रहती है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थान-2 :वसुंधरा सेक्टर-11 किसान चौक पर ट्रांसफार्मर के नीचे दुकानें चल रही हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट होता है। यहां लगी दुकानों पर लोग खाने-पीने के लिए दिनभर आते-जाते रहते हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पास में ही नगर निगम का कार्यालय है। इसके बावजूद भी न तो नगर निगम और न ही विद्युत निगम कार्रवाई कर रहा है।
स्थान-3 : जीटी रोड स्थित सीपीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास ट्रासफार्मर सटकर करीब दुकानें चल रही हैं। यहां दिनभर लोग पान मसाला व अन्य सामान खरीदने आते रहते हैं। बारिश में आए दिन ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होती है। आग लगने के साथ करंट लगने का भी खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद भी न तो दुकानदार चेत रहे हैं और न ही जिम्मेदार विभाग ही इन पर कार्रवाई कर रहा है।
वर्जन.. जिले में हुई कई घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। जल्द ही अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ट्रांसफार्मर के पास लगी दुकानों को हटवाया जाएगा।
-राजीव आर्य, अधिशासी अभियंता, विद्युत निगम
कई बार अतिक्रमण हटाने के दौरान ट्रांसफार्मर के पास लगी दुकानों को भी हटवाया गया, लेकिन दुकानदार दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैं। जल्द ही दोबारा कार्रवाई होगी।
– सुनील राय, जोनल प्रभारी, नगर निगम
साभार-दैनिक जागरण।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad