यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक संपन्न, गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फेडरेशन ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) को दिए आवश्यक सुझाव

गाजियाबाद। जनपद की यातायात संबंधित समस्याओं को लेकर एक बैठक गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फेडरेशन द्वारा की गई। जिसमें यातायात पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान जनपद के औद्योगिक संगठनों व इकाइयों के प्रतिनिधियों की ओर से फेडरेशन द्वारा यातायात संबंधित सुझाव दिए गए।

यातायात संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यातायात अधीक्षक ने उद्यमियों संग अपने मोबाइल नं. को साझा किया। वहीं, यातायात पुलिस द्वारा किए जा रहे कई कार्यों की उद्यमियों द्वारा सराहना की गई। जनपद में यातायात व्यवस्था को लेकर फेडरेशन की ओर से आवश्यक सुझावों को यातायात अधीक्षक को सौंपा गया। गौरतलब है कि पूरे गाजियाबाद से संबंधित ये सुझाव विभिन्न औद्योगिक संगठनों व इकाई प्रतिनिधियों से फेडरेशन को प्राप्त हुए थे।

फेडरेशन अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं महासचिव अनिल गुप्ता द्वारा रामानन्द कुशवाहा को दिए गए सुझाव इस प्रकार हैंः

(ITMS) को लागू करने पर उद्यमियों ने दिया विशेष बल

बता दें कि राज्य के नगर निगम वाले 17 शहरों और नगर निकाय वाले 57 जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) को लागू करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए हैं। जिसे यातायात प्रबंधन की दृष्टि से सराहनीय कदम मानते हुए उपस्थित उद्यमियों ने गाजियाबाद में जल्द ITMS को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष बल दिया।

सुझावों पर विचार विमर्श के बाद रामानन्द कुशवाहा ने जल्द अमल में लाने का आश्वासन दिया। बैठक में गाजियाबाद इण्डस्ट्रीज फेडरेशन के अध्यक्ष अरुण शर्मा, महासचिव अनिल गुप्ता, अमृत स्टील कम्पाउण्ड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यभूषण अग्रवाल, एसएम इण्डस्ट्री से एस.सी. मित्तल, इण्डस्ट्रियल एरिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के वित्त सचिव सुशील अरोड़ा, अल्का फोर्जिंग से प्रताप सिंह व दिलीप सिंह, एस हार्डवेयर से सुनील गोयल, जानुस ऑटो से नन्दलाल शर्मा, टाटा धर्म कांटा से दिव्या मोंगा, रोडेक फार्मास्यूटिकल्स से मुकेश गुप्ता तथा मीनाक्षी वायर की ओर से जितेन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version