पढ़िये जी न्यूज़ की ये खास खबर….
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर एक नाव डूब गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 12 लोग गंगा नदी में डूब गए. जिसमें से 6 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 6 लोग अभी भी लापता है. लापता लोगों में 3 महिलाएं और 3 बच्चे हैं शामिल हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक झारखंड के रांची से एक परिवार मां विंध्यवासिनी का दर्शन आया था. इस दौरान परिवार के सभी लोग नाव से गंगा स्नान करने पहुंचे. यहां स्नान करने के बाद वापस घाट की ओर लौटते वक्त नाव नदी में पलट गई. फिलहाल लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन जारी है. साभार- जी न्यूज़
अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad