गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मिलावटखोंरों पर अपना शिकंजा कसता नजर आ रहा है। इसी क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा के नेतृत्व में गठित टीम ने प्लॉट नं.-143, प्रथम तल, बीएस रोड पाण्डव नगर स्थित फिलिपकार्ट इण्डिया प्रा. लि. से गुड़, घी, पापड़ कलौंजी व सौंफ समेत 6 नमूने लिए। सभी नमूने जाँच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा का कहना है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नमूने लेने की गतिविधि आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, उमाशंकर सिंह एवं कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad