नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर ही रहे। इसका एक और प्रमुख कारण है केरल। जहां संक्रमण बढ़ने से भारत में सामने आ रहे कुल मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं, साथ लगते हुए राज्यों को भी इससे खतरा बढ़ जाता है और कहीं ना कहीं सबसे दिमाग में तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 46 हजार के पार मामले सामने आए थे। अब वहीं, शुक्रवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 44 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 44,658 नए मामले सामने आए हैं और 32,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

वहीं, केवल केरल को ही इसलिए भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि बीते दिन केरल में 30,007 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 44,658 नए मामले की सूचना दी। यानी आधे से ज्यादा मामले तो केवल केरल से ही दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 18,997 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।…और वहां अब पॉजिटिविटी रेट 18.03% पर पहुंच गया है।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों में गिरावट देखी गई। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 607 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को मौतों का आंकड़ा घटकर 498 हो गया। केरल में बीते दिन 162 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 1,81,209 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 20,134 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को भारत में 25 हजार मामले सामने आए थे। दो दिनों के भीतर देखा जाए तो देश में 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 03 हजार 188 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार 428 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 44 हजार 899 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 36 हजार 861 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,24,931 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,49,54,309 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 1,66,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं, देश में बीते दिन 79 लाख 48 हजार 439 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके साथ ही देश में अब तक 61 करोड़ 22 लाख 08 हजार 542 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।