Noida News: यमुना अथॉरिटी के इस कदम से नोएडा में बिखरी लेदर इंडस्ट्री को एक छत मिल जाएगी. इससे कंपनियों के खर्च में कमी होगी, जिससे उत्पाद भी सस्ते होंगे. ऐसा होने पर लेदर गुड्स का कारोबार 1000 करोड़ से बढ़कर सालाना 3000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही एनसीआर में लेदर पार्क (Leather Park) शुरू हो जाएगा. एक ही छत के नीचे लेदर से जुड़ा हर सामान बनेगा. इतना ही नहीं 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार भी मिलेगा. काउंसिल ऑफ लेदर एक्सपोर्ट का एक डेलिगेशन (Delegation) बुधवार को इस संबंध में यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह से मिला. सीईओ ने लेदर पार्क के लिए 100 एकड़ जमीन देने का प्रस्ताव दिया है.
बता दें कि यमुना अथॉरिटी के इस कदम से नोएडा (Noida) में बिखरी लेदर इंडस्ट्री को एक जगह पर ही छत मिल जाएगी. काउंसिल ऑफ लेदर एक्सपोर्ट के डेलिगेशन ने यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह को बताया कि मौजूदा वक्त में नोएडा में लेदर की दर्जनों कंपनियां काम कर रही हैं. जिनका सालाना एक्सपोर्ट 1000 करोड़ रुपये का है. लेकिन, नोएडा में ये कंपनियां बिखरी हुई हैं. कोई एक कंपनी किसी सेक्टर में है तो दूसरी कंपनी किसी और सेक्टर में. इससे प्रोडक्शन और क्वालिटी पर खासा असर पड़ता है. अगर लेदर पार्क में जगह मिल जाती है और एक ही छत के नीचे लेदर कंपनियां आ जाती हैं तो लेदर गुड्स का कारोबार सालाना 3 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
खरीदारों के लिए बड़ा अवसर
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि लेदर पार्क में कारखानों के अलावा व्यापार प्रदर्शन केंद्र, प्रदर्शनी सम्मेलन केंद्र, डिजाइन केंद्र, श्रम पर्यवेक्षक प्रशिक्षण संस्थान और सामान्य सुविधा केंद्र विकसित किया जाएगा. इस पार्क के बनने से निवेशकों, फुटवेयर और सहायक उपकरण के खरीदारों के लिए बड़ा अवसर होगा.
बहुत सी सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएंगी
गौरतलब है कि जेवर के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. करीब 2 साल में यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी. इस एरिया में लेदर पार्क बनने से लेदर इंडस्ट्री को लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, अपैरल, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, मेडिकल इक्विपमेंट, आईटी, होटल, एविएशन एमआरओ और तमाम तरह की औद्योगिक इकाइयों का भी साथ मिलेगा.
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad