पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
गाजियाबाद। खाद्य पदार्थो में मिलावट और नकली दवाओं से जनजीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर गहरा असर पड़ता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को यह निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट में खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन, स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन की स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्धारित किए गए अधिनियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए निरंतर स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों की शुद्धता को लेकर सैंपलिग के कार्य की कार्रवाई निरंतर की जाए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा गाजियाबाद जैसे विशेष स्थान पर जहां पर विभिन्न खाद्य पदार्थों से संबंधित इकाइयां संचालित हैं । नियमित स्तर पर सैंपलिग का कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि मानकों के अनुरूप जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार उन्होंने औषधि निरीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि निरंतर दवाइयों की सैंपलिग की जाए, ताकि जनपद में सभी नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाइयां उपलब्ध हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि सुधार के लिए अधिक से अधिक नोटिस जारी कराई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मिठाई की दुकान, किराना व्यापारी, नमकीन व्यापारी, डेयरी व्यापारी फुटकर दूध विक्रेता आदि का लगातार निरीक्षण करें और खाद्य पदार्थाें के साथ ही औषधियों को लेकर भी पूरी निगरानी रखें। मिलावट रोकने के लिए अभियान चलाया जाए तथा खाद्य कारोबार कर्ता को अधिक से अधिक सुधार सूचना नोटिस जारी करें जिससे उनके प्रतिष्ठान में गुणात्मक सुधार हो सके। समस्त संबंधित विभाग अपनी इंटेलीजेंस के माध्यम से सूचना एकत्र कर नकली औषधि व अधोमानक खाद्य पदार्थो के व्यापारियों पर नियमानुसार कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
साभार-दैनिक जागरण।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad