सेना के जवानों ने दिखाया फिर से अपना पराक्रम, बारामूला में 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

पढ़िये सुदर्शन न्यूज की ये खास खबर….

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया जारी है, आज सुरक्षाबलों और सेना के बिच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादी को मार गिराया। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।  सेना  और आतंकियों के बीच लंबे समय तक संघर्ष चलता रहा। जिसके बाद सेना के जवानों को आखिरकार सफलता मिली।

मारे गए तीनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेने के साथ सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि कुछ ही देर में सोपोर में इंटरनेट सेवा व बडगाम-बारामुला के बीच रेल सेवा भी बहाल कर दी जाएगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक आतंकियों के छिपे होने के बीच बडगाम से बारामुला के बीच की रेलवे सेवा आज के लिए रोक दी गई थी। इलाके में चल रहे एनकाउंटर और सर्च अभियान के मद्देनजर एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया। मारे गए आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। आतंकियों के पास से हथियार व अन्य चीजें बरामद की गई हैं।

पुलिस के एक अफसर ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।सूचना मिलते ही पुलिस की एसओजी, सेना 52 आरआर और सीआरपीएफ 177,179 और 92 का संयुक्त दल इलाके में पहुंच गया और आतंकवादियों की तलाश करने के लिए गांव की घेराबंदी शुरू कर दी।

जैसे ही सुरक्षाकर्मी आतंकवादियों केे ठिकाने के नजदीक पहुंचे उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। मंगलवार तड़के आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. जिसके जवाब में एक आतंकी ढेर हो गया है.

साभार-सुदर्शन न्यूज

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version