पढ़िये न्यूज़18 की ये खास खबर….
Indian Railways: रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ मासिक सीजन टिकट की सुविधा प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुये 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मासिक सीजन टिकट (MST) जारी करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब रेलवे (Railways) ने स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के संचालन के साथ मासिक सीजन टिकट (Monthly Season Ticket) की सुविधा प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सक्षम अधिकारी की ओर से 19 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मासिक सीजन टिकट (MST) जारी करने का निर्णय लिया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न ट्रेनों तथा रेल मार्गों पर मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा प्रारंभ की जा रही है:-
1. गाड़ी संख्या 09605/06, अजमेर- जयपुर-अजमेर डेमू स्पेशल
2. गाड़ी संख्या 09615/16, अजमेर- मारवाड़-अजमेर पैसेंजर स्पेशल
3. गाड़ी संख्या 04825/26,जोधपुर-जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर स्पेशल
4. गाड़ी संख्या 04701/02, लालगढ़-अबहोर-लालगढ़ पैसेंजर स्पेशल (लालगढ़-बठिंडा-लालगढ़ रेलखंड पर बठिंडा को छोड़कर)
5. गाड़ी संख्या 04761/62, श्रीगंगानगर- सूरतगढ़-श्रीगंगानगर पैसेंजर स्पेशल
6. गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल (सादुलपुर-हनुमानगढ़- सादुलपुर रेलखंड)
7. गाड़ी संख्या 04789/90, रेवाड़ी- बीकानेर-रेवाड़ी पैसेंजर स्पेशल
8. गाड़ी संख्या 04835/36, हिसार- रेवाड़ी-हिसार पैसेंजर स्पेशल
9. गाड़ी संख्या 04869/70, रतनगढ़-सरदारशहर-रतनगढ़ डेमू स्पेशल
10. गाड़ी संख्या 09735/36, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा पैसेंजर स्पेशल
11. गाड़ी संख्या 09743/46, सूरतगढ़-अनूपगढ़-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल
12. गाड़ी संख्या 09749/50, सूरतगढ़-बठिंडा-सूरतगढ़ पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-सूरतगढ़-बटिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)
13. गाड़ी संख्या 09741/42, जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर स्पेशल(जयपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर रेलखंड पर सवाई माधोपुर को छोड़कर)
14. गाड़ी संख्या 04875/76, जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर डेमू स्पेशल (जोधपुर-भीलड़ी-जोधपुर रेलखंड पर भीलड़ी को छोड़कर)
15. गाड़ी संख्या 04859/60, सीकर-चूरू-सीकर डेमू स्पेशल
16. गाड़ी संख्या 04763/64, सादुलपुर-श्रीगंगानगर-सादुलपुर पैसेंजर स्पेशल
17. गाड़ी संख्या 04781/82, बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा पैसेंजर स्पेशल (बठिंडा-रेवाड़ी-बठिंडा रेलखंड पर बटिंडा को छोड़कर)
18. गाड़ी संख्या 04787/88, भिवानी-रेवाडी-भिवानी पैसेंजर स्पेशल
19. गाड़ी संख्या 04881/82, बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर पैसेंजर स्पेशल- साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad