पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
कम शराब भी लिवर के कैंसर का कारण हो सकती है। इस लिए यह बहाना छोड़ देना चाहिए कि थोड़ी शराब से कुछ नहीं होता। इन शब्दों का प्रगटावा मैक्स अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट डा. दुष्यंत शर्मा ने किया। वह दैनिक जागरण के प्रोग्राम हेलो जागरण में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मूत्र रोग संबंधी बीमारियों से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। हमेशा बैठ कर काम करने वालों को अपने खाने में कम कैलरीज लेनी चाहिएं और मीठे व नमक का कम इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पाठकों के सवालों के जवाब भी दिए। सवाल: मेरे पिता के गदूद बढ़े हुए हैं। डाक्टर ने कहा कि ब्लैडर कमजोर हो चुका है। -राजीव कुमार
– रिपोर्टें चेक करनी पड़ेंगी। आप किसी भी दिन मैक्स अस्पताल में आकर मरीज को दिखा सकते हैं। सवाल: मुझे हर आधे घंटे बाद पेशाब जाना पड़ता है। इसका कोई समाधान है? -सविता,बठिडा
– इसके कई कारण हो सकते हैं। शूगर की समस्या भी हो सकती है और यूरिन इन्फेक्शन भी हो सकती है। सवाल: मेरी उम्र 56 साल है। मुझे रुक रुककर पेशाब आता है। यह क्या समस्या हो सकती है? -पवन कुमार,बठिडा – आपके गदूद बढ़े हुए हो सकते हैं। आप किसी भी सेंटर से अल्ट्रासांउड करा लीजिए। उसको देख कर ही कुछ कहा जा सकेगा। मैक्स अस्पताल में 15 अगस्त को युरोलॉजी, न्यूरोलॉजी व मोटापा कम करने का कैंप आयोजित कर रहे हैं। आप इसका लाभ उठा सकते हैं। सवाल: मेरे पिता के पहले पेट में इन्फेक्शन थी, जिस कारण वह काफी समय अस्पताल में दाखिल भी रहे थे। अब वह बार-बार पेशाब करने जाते हैं। इसके अलावा उनके पेट में जलन भी काफी होती है। -केतकी रानी,बठिडा – आप उनकी रिपोर्ट दिखा लें। रिपोर्ट देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकेंगे।
साभार-दैनिक जागरण।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post