खाद्य सुरक्षा विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, लिए गए 13 नमूने

गाजियाबाद। मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा 13 नमूने लेकर जाँच के लिए भेजे गए हैं। जिलाधिकारी राकेश सिंह के निर्देश में हुई इस कार्यवाही का नेतृत्व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने किया।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह व दिनेश कुमार भारती ने प्रताप विहार स्थित ब्लू टेक न्यूट्रीशन से फूड सप्लीमेंट के चार नमूने लिये। इसके साथ ही करीब 10 किग्रा फूड सप्लीमेंट नष्ट कराया गया। जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार रूपये आंकी गई है। मौके पर खाद्य कारोबारी वैध लाइसेंस/पंजीकरण दिखाने में असमर्थ रहा, जिसके चलते अगले आदेश तक दुकान बन्द करा दी गई है। जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार यादव, प्रशंसा सिंह व जितेन्द्र कुशवाहा ने चौधरी मोड़ स्थित ऑप्यूलेन्ट मॉल से तिल का तेल, अरहर की दाल, पनीर, चने की दाल एवं बेसन के नमूने लिये हैं।

वहीँ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशीष गंगवार व सुरेन्द्र कुमार चौरसिया ने राजेन्द्र नगर सेक्टर तीन स्थित ईजी डे क्लब से आनन्दा ब्राण्ड का पनीर व तूर दाल के नमूने लिये। जबकि इस दौरान दिनेश कुमार भारती व धर्मेन्द्र सिंह ने विजय नगर सेन विहार स्थित मल्हौत्रा डेरी से दो दही के नमूने भी संग्रहीत किये। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एनएन झा ने जानकारी दी कि सभी नमूने जाँच के लिए राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ भेजे जा चुके हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version