CBSE Class 10 Result 2021: सीबीएसई बोर्ड ने अपनी पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे जारी होते ही 10वीं के 18 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। अब छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और Cbse.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।

बोर्ड ने ट्वीट करके दी थी जानकारी  

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के करीब 18 लाख स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर तैयार रखें।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (central Board of Secondary Education) की ओर से दी गई ताजा अपडेट के अनुसार 10वीं का रिजल्ट अब से कुछ देर में यानी कि दोपहर 12 बजे घोषित किए जाएंगे। बोर्ड सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 (CBSE 10th Result 2021) आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन जारी करेगा। ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करके स्टूडेंट्स आसानी से और बहुत जल्द ही अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। बता दें कि सीबीएसई मुख्यालय की तरफ से ट्विटर पर 10वीं रिजल्ट जारी होने का समय घोषित किया गया है। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।