उत्तर प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव तक होगी सौगातों की बारिश, कतार में हैं ये बड़ी परियोजनाएं…

पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तमाम बड़ी परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं और कुछ शुरू होने वाली हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को सौगातें मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है जो कि कुछ माह तक लगातार चलेगा।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तमाम बड़ी परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं और कुछ शुरू होने वाली हैं। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश को सौगातें मिलने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो कि कुछ माह तक लगातार चलेगा। इस कड़ी में नौ नए मेडिकल कॉलेज और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी है, जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। हालांकि कुछ औपचारिकताएं बाकी रहने से मेडिकल कॉलेज की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का भी उद्घाटन कुछ समय के लिए खिसक गया। मेडिकल कॉलेज तो नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की मान्यता मिलते ही चाहे जब करा दिया जाए, लेकिन एक्सप्रेस-वे के औपचारिक उद्घाटन में कुछ वक्त लग सकता है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष होना है। अपनी तमाम बड़ी परियोजनाओं को सरकार जल्द पूरा कराना चाहती है। कतार में कुछ योजनाओं का शिलान्यास तो कुछ का लोकार्पण है। इनमें नौ नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मीरजापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हैं। इनका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 30 जुलाई को कराया जाना प्रस्तावित था, लेकिन एनएमसी की औपचारिकता पूरी न होने की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा। हालांकि, प्रक्रिया चल रही है और मान्यता मिलते ही अगस्त में उद्घाटन कराया जाना तय माना जा रहा है।

इधर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने तैयारी कर रखी थी कि पंद्रह अगस्त के आसपास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करा दिया जाए, लेकिन इसमें भी कुछ वक्त लग रहा है। कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ कार्यक्रम को लेकर बात शुरू हो गई थी। यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि बारिश की वजह से कुछ छोटे-मोटे काम रह गए हैं।

अवनीश कुमार अवस्थी का ने कहा कि प्रयास यही है कि पंद्रह अगस्त के आसपास मेन कैरिज वे को यातायात के लिए खोल दिया जाए। प्रधानमंत्री से एक्सप्रेस-वे का औपचारिक उद्घाटन बाद में करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास कराने की तैयारी पूरी है। संभवत: अगस्त के अंत तक पीएम से शिलान्यास करा दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण और कुछ का शिलान्यास भी होना है। सरकार का प्रयास है कि एक-एक परियोजना का लोकार्पण-शिलान्यास अलग-अलग कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री से कराया जाए।

ये परियोजनाएं भी कतार में

  • गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास
  • जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास
  • हर घर जल योजना का लोकार्पण
  • बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

ये होंगी बड़ी सौगातें

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे

  • कहां से कहां तक : लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैदरिया गांव तक
  • कुल लंबाई : 340.824 किलोमीटर
  • लाभान्वित होंगे जिले : लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर
  • कुल अनुमानित लागत : 23,349 करोड़ रुपये

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे

  • कहां से कहां तक : चित्रकूट से इटावा-बेवर मार्ग के पास कुदरैल गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक
  • कुल लंबाई : 296.264 किलोमीटर
  • लाभान्वित होंगे जिले : चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा
  • कुल अनुमानित लागत : 14,627.20 करोड़ रुपये

गंगा एक्सप्रेस-वे

Discussion about this post

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

error: Content is protected !!
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?