नई दिल्ली, एएनआइ। आज सावन का पहला सोमवार है। देशभर के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। शिवभक्तों के लिए सावन का महीना सबसे प्रिय माना जाता है। कई लोग सोमवार के दिन व्रत रखते हैं। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी करते हैं। सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है। आईए तस्वीरों में देखते हैं देशभर के प्रमुख शिव मंदिरों की रौनक…

सावन के पहले सोमवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पुजारी ‘भस्म आरती’ करते हुए।

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया।

उत्तराखंड: सावन के पहले सोमवार को हरिद्वार के दक्ष महादेव मंदिर”में श्रद्धालुओं ने पूजा की।

उत्तर प्रदेश: सावन के पहले सोमवार के दिन गोरखपुर के महादेव झारखंडी मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की।

साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।