श्रीनगर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया

पढ़िये वेबदुनिया की ये खास खबर….

श्रीनगर। श्रीनगर के दानमार इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 2 जवानों के घायल होने की भी खबर है। देर रात से जारी मुठभेड़ के बाद 2 आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुक्रवार तड़के यहां सफाकदल-सौरा मार्ग के पास दानमार इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं और वे किसी संगठन से जुड़े थे इसका पता लगाया जा रहा है।

साभार वेबदुनिया

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version