कभी 150 रुपए के लिए की ढाबे में नौकरी, अब 1.5 करोड़ की लक्जरी कार के लिया 16 लाख का नंबर

पढ़िए दी लॉजिकली की ये खबर…

कहते हैं, किस्मत बदलते देर नहीं लगती। ऐसे ही एक व्यक्ति की कहानी हम आपसे साझा करने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप अचंभित हो जाएंगे।

मध्य प्रदेश के रहने वाले राहुल तनेजा ने 15 साल पहले ढाबे पर मात्र 150 रुपए की नौकरी की थी। आज उसी व्यक्ति ने अपनी डेढ़ करोड़ की लग्जरी कार के लिए 16 लाख का आरजे 45 सीजी 001 नंबर खरीदा है।- Rahul Taneja buys most expensive car

आइए जानते हैं, राहुल के बारे में कुछ खास बातें

राहुल तनेजा मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं परंतु अभी वह जयपुर में रहते हैं। राहुल के पिता टायर पंचर का काम करते थे। राहुल को बचपन से ही कुछ अलग करने का जुनून था। इस कारण वह कम उम्र में ही घर-बार छोड़कर जयपुर चले आए। जयपुर आकर उन्होंने आदर्श नगर में एक ढाबे पर मात्र 150 रुपए की नौकरी करनी शुरू की। नौकरी के साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई- लिखाई कभी नहीं छोड़ी। उन्होंने अपनी पढ़ाई राज पार्क स्थित आदर्श विद्या मंदिर में की। वह अपने दोस्तों से किताब, कॉपी और पासबुक्स मांग कर पढ़ाई करते थे। उन्होंने अपनी परीक्षा में 92% नंबर प्राप्त किए थे। – Rahul Taneja buys most expensive car

रात में ऑटो भी चलाया

कहते हैं कि नसीब भी उसी व्यक्ति का साथ देता है, जो मेहनत और लगन पर भरोसा रखते हैं। राहुल भी एक ऐसे ही एक मेहनती व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें यह सफलता ऐसे ही नहीं मिली है। उन्होंने लगभग 2 साल तक ढाबे पर नौकरी की है। इसके बाद उन्होंने मकर सक्रांति पर पतंगे, दिवाली पर पटाखे और होली पर रंग प्रत्येक त्योहार पर सामान बेचने का कार्य किया है। इतना ही नहीं अपना खर्चा चलाने के लिए उन्होंने घर-घर अखबार पहुंचाया और रात को ऑटो भी चलाया है।

दोस्तों के कहने पर शुरू की मॉडलिंग

राहुल बताते हैं कि उन्होंने दोस्तों के कहने पर मॉडलिंग की शुरुआत की और एक फैशन शो में भाग लिया। उन्होंने साल 1998 में जयपुर क्लब की एक फैशन शो में भाग लिया, जिसमें उनका सिलेक्शन हो गया। सिलेक्शन होने के बाद उन्होंने 8 महीने तक फैशन शो में हिस्सा लिया फिर बैक स्टेज आने का फैसला किया यानी कि उन्होंने इवेंट कराने का कार्य शुरू किया। इसके बाद उन्होंने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी खोल ली, जहां से उन्होंने पीछे मुड़कर कभी देखा और एक सफल व्यक्ति बने।

नम्बर 1 की है शुरु से चाहत

हाल ही में राहुल ने डेढ़ करोड़ की लग्जरी कार के लिए 16 लाख का आरजे 45 सीजी 001 नंबर का खरीदा है। यह पहली बार नहीं है कि राहुल ने पहले भी वर्ष 2011 में अपनी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज के लिए 10 लाख का वीआईपी 0001 खरीदा था। आपको बता दें कि परिवहन अधिकारियों के अनुसार अभी तक देश का सबसे महंगा नंबर है। इससे पहले 11 लाख रुपए तक के नंबर बिके चूके हैं। स्वेज फॉर्म में रहने वाले राहुल की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है।

राहुल तनेजा को शुरू से ही नंबर 1 का बहुत शौक रहा है इसलिए वह इस नंबर से जुड़े हर काम करना चाहते हैं। पहले भी उन्होंने एक गाड़ी के लिए एक नंबर हासिल कर चुके हैं। इतना ही नहीं उनके मोबाइल नंबर में भी 7 बार एक नंबर है। इनके 4 कारों के नंबर भी एक डिजिट में ही हैं।- Rahul Taneja buys most expensive car

राहुल तनेजा ने देश में सबसे महंगी नंबर खरीदी है। इससे पहले चंडीगढ़ में 11. 83 लाख रुपए में यह नंबर बिकी थी। राहुल ने इस मुकाम को हासिल करने के बहुत संघर्ष किए हैं। उन्होंने एक ढाबे में मात्र डेढ़ सौ रुपए की नौकरी की है। फुटपाथ पर जैकेट बेचा है। अखबार बेचे हैं और ऑटो भी चलाया है। – Rahul Taneja buys most expensive car

आज उनकी एक नम्बर पर बने रहने की चाहत ने उन्हें फिर से एक नंबर खरीदने पर मजबूर कर दिया और वह वीआईपी नंबर खरीदने वाले बन गए हैं।

इस नीलामी में सबसे महंगा नंबर 16 लाख एक हजार में बेचा गया, जबकि इससे पहले 11 लाख रुपए में ही यह नम्बर बिका था। यही वजह है कि यह नीलामी प्रक्रिया ज्यादा चर्चाओं में है। – Rahul Taneja who previously worked in dhaba buys very expensive car

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Exit mobile version