Indian Railway News: इस बारे में उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बयान जारी किया है। बता दें कि देश में कोविड19 (Coronavirus) के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे धीरे-धीरे ऑपरेशनल ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है।
नई दिल्ली भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तिलकब्रिज और भिवानी के बीच दैनिक विशेष रेलगाड़ी का संचालन 16 जुलाई से शुरू करने का फैसला किया है। इस बारे में उत्तर रेलवे ने बयान जारी किया है। बता दें कि देश में कोविड19 के मामलों में कमी आने के बाद रेलवे धीरे-धीरे ऑपरेशनल ट्रेनों की संख्या में इजाफा कर रही है। उत्तर रेलवे के बयान में कहा गया है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आगमन के लिए रेलवे द्वारा तिलकब्रिज और भिवानी के बीच विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 04737/04738 का संचालन 16 जुलाई 2021 से किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 04737 भिवानी-तिलकब्रिज स्पेशल 16 जुलाई को भिवानी से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 08.41 बजे तिलक ब्रिज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04738 तिलकब्रिज से शाम 06.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे भिवानी पहुंचेगी।
रास्ते में कहां होंगे स्टॉपेज
बयान के मुताबिक, मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी भिवानी सिटी, बामला, खरक, कलानौर कलां, लाहली, रोहतक जंक्शन, अस्थल बोहर जंक्शन, खरावड़, इस्माईला हरियाणा, सापला, रोहाद नगर, आसौदा, बहादुर गढ़, घेवरा, मुंडका, नाँगलोई, मंगोलपुरी, शकूरबस्ती, दया बस्ती, विवेकानन्द पुरी हाल्ट, दिल्ली किशन गंज, दिल्ली सदर बाजार, नई दिल्ली एवं शिवाजी ब्रिज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। साभार-नवभारत टाइम्स
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad