चौ. चरण सिंह विवि ने बीएड परीक्षा के लिए 15 केंद्र बदल दिए हैं। बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा सत्र 2018-20 द्वितीय वर्ष की भूतपूर्व छात्र एवं बैक पेपर परीक्षा और 2017-19 2016-18 एवं 2015-17 के केवल भूतपूर्व छात्र-छात्रओं के परीक्षा केंद्रों को बदला गया है।
मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि ने बीएड परीक्षा के लिए 15 केंद्र बदल दिए हैं। इनमें बीएड पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षा, सत्र 2018-20 द्वितीय वर्ष की भूतपूर्व छात्र एवं बैक पेपर परीक्षा और 2017-19, 2016-18 एवं 2015-17 के केवल भूतपूर्व छात्र-छात्रओं के परीक्षा केंद्रों को बदला गया है। बदले परीक्षा केंद्रों में एमएम कालेज मोदीनगर के स्थान पर गिन्नी देवी पीजी कालेज को केंद्र बनाया गया है।
इसी तरह चेतराम कालेज सदरपुर नोएडा की जगह गवर्नमेंट पीजी कालेज नोएडा, गवर्नमेंट पीजी कालेज नोएडा की जगह मायावती गवर्नमेंट महिला डिग्री कालेज बादलपुर गौतमबुद्धनगर, दीवान इंस्टीट्यूट परतापुर से एमआइटी मेरठ, कालका इंस्टीटयूट मेरठ बाईपास से एमआइटी मेरठ को, एलडी कालेज मवाना से आकांक्षा कालेज रसूलपुर को, एएस कालेज मवाना से एलडी कालेज मवाना, जतन स्वरूप पीजी कालेज सिकंदराबाद बुलंदशहर से एसएमसीएलके गल्र्स डिग्री कालेज सिकंदराबाद को, एएस कालेज लखावटी बुलंदशहर से एसडीजेपीए कन्या डिग्री कालेज, डीपी एंड बीएस डिग्री कालेज से डीएवी कालेज बुलंदशहर को, श्रीकृष्ण महाविद्यालय बलानी बागपत से एसपीसी डिग्री कालेज बागपत, श्रीराम कालेज आफ हायर एजुकेशन से एमएम कालेज खेकड़ा, श्रीकृष्ण कालेज बलानी बागपत से जेवी कालेज बड़ौत और इस्लामियां डिग्री कालेज सहारनपुर से एमएलजेएनके गल्र्स कालेज सहारनपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संबंधित छात्र अपने बदले हुए परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देने जाएं।
विधि की परीक्षाएं 21 के बाद
चौ. चरण सिंह विवि की ओर से बीएएलएलबी 10वें सेमेस्टर, एलएलबी तीन वर्षीय प्रथम व छठे सेमेस्टर और एलएलएम प्रथम व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 जुलाई के बाद किसी भी दिन शुरू हो सकती हैं। विवि के रजिस्ट्रार के अनुसार परीक्षा की तिथियां तीन दिन पहले ही जारी की जाएंगी। इसलिए सभी छात्र परीक्षा के लिए तैयार रहें, जिससे डेटशीट जारी होने पर परीक्षा में शामिल हो सकें। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad