असम में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सात जुलाई से अगली सूचना तक सात जिलों गोलपारा गोलाघाट जोरहाट लखीमपुर सोनितपुर विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान चौबीसों घंटे कर्फ्यू रहेगा।
गुवाहाटी, एजेंसियां। असम में बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर सात जुलाई से अगली सूचना तक सात जिलों गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान चौबीसों घंटे कर्फ्यू रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, दुकानें बंद रहेंगी। सार्वजनिक और निजी परिवहन पर प्रतिबंध लागू रहेगा। अंतरराज्यीय आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।
बता दें कि सोमवार को असम में कोरोना के 2,640 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के पांच लाख 19 हजार 834 मामले सामने आ गए हैं। वहीं 4,683 लोगों की मौत हो गई है। एक स्वास्थ्य बुलेटेन में इसकी जानकारी दी गई।
Assam | Total lockdown declared in 7 dists-Goalpara, Golaghat, Jorhat, Lakhimpur, Sonitpur, Biswanath&Morigaon from July 7 till further notice. Round the clock curfew; commercial setups, restaurants, shops remain shut. Ban on public & pvt transport. Inter-state movement suspended pic.twitter.com/tM8N4szkuz
— ANI (@ANI) July 6, 2021
गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले दर्ज किए गए
इस दौरान गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद सोनितपुर में 233, कामरूप मेट्रोपॉलिटन में 197 और जोरहाट में 151 मामले सामने आए। डिब्रूगढ़ में कोरोना से पांच, गोलाघाट में चार, जोरहाट और सोनितपुर में तीन-तीन, कछार, धुबरी, हैलाकांडी और होजई में दो-दो और चराइदेव, चिरांग, करीमगंज, कोकराझार, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर और तिनसुकिया जिले में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
राज्य में अब कोरोना के 22,243 सक्रिय मामले
राज्य में अब कोरोना के 22,243 सक्रिय मामले हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 2,521 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 4,91,561 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। अब तक 76..85 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। सोमवार को 57,601 लोगों को टीका लगाया गया। रविवार को कोरोना वैक्सीन की 41,631 डोज लगाई गई।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad