अगर हमें ग्लोबल वार्मिंग के संकट से निजात पाना है, तो इसके लिए हमें सौर ऊर्जा और अक्षय ऊर्जा की ओर रुख करना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है। इसी कड़ी में इंडियन रेलवे द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए विजयवाड़ा स्टेशन पर बेहतरीन प्रयोग हुआ है।
विजयवाड़ा स्टेशन को किया गया सूर्य ऊर्जा से लैस
इंडियन रेलवे द्वारा किए गए इस प्रयोग से रेलवे को बचत तो होगी ही, साथ में पर्यावरण संतुलन भी बना रहेगा। इसके अतिरिक्त इंडियन रेलवे का यह प्रयोग यात्रियों को बहुत ही सुखद महसूस कराएगा। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) स्थित विजयवाड़ा (Vijayawada) रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को संपूर्ण रुप से सोलर ऊर्जा से लैस किया गया है। इसके साथ ही यह देश का प्रथम रेलवे स्टेशन बन चुका है, जिसके प्लेटफार्म पूर्णतः सोलर ऊर्जा से लैस किए गए हो। -First Solar Panel Station in Vijayawada Andhra Pradesh
ट्वीट द्वारा मिली जानकारी
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट द्वारा यह जानकारी दिया कि विजयवाड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म पर अब टीन शैड के अलावा सोलर पैनल का प्रयोग हुआ है। इसके द्वारा सिर्फ बिजली की ही बचत नहीं होगी, बल्कि यात्रियों को भी धूप से राहत मिलेगी। इसके बेहतरीन कार्य द्वारा विजयवाड़ा स्टेशन हमारे देश का प्रथम स्टेशन बन चुका है, जहां टीन शैड के अलावा सोलर पैनल का उपयोग हुआ है। -First Solar Panel Station in Vijayawada Andhra Pradesh
कुल लागत 62 लाख रुपए
जानकारी के अनुसार स्टेशन पर जो सोलर पैनल लगा है, उसमें लगभग 62 लाख रूप खर्च हुए हैं। जिससे हर साल 8.1 लाख रुपए की आय होगी। इस सोलर पैनल द्वारा विजयवाड़ा स्टेशन पर लगभग 18% बिजली की आपूर्ति आराम से हो जाएगी। इसके द्वारा हर वर्ष 2.2 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन भी होगा एवं कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। -First Solar Panel Station in Vijayawada- साभार-दी लॉजिकली
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad