फिलीपींस में विमान हादसा:85 लोगों को ले जा रहा मिलिट्री का प्लेन लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ, 40 लोग रेस्क्यू किए गए

पढ़िये दैनिक भास्कर की ये खबर

फिलीपींस में 85 लोगों को लेकर जा रहा मिलिट्री प्लेन रविवार को क्रैश हो गया। आर्मी चीफ जनरल सिरिलीटो सोबेजाना ने एएफपी को बताया कि जलते हुए सी-130 प्लेन से 40 लोगों को बचा लिया गया है। हादसे के वक्त प्लेन को सुलु राज्य के जोलो आइलैंड पर लैंड कराने की कोशिश की जा रही थी।

सोबेजाना ने बताया कि राहत और बचाव दल के लोग मौके पर पहुंच चुके हैं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि हादसे में कम से कम लोगों को नुकसान पहुंचा हो। यात्रा कर रहे ज्यादातर लोगों ने हाल ही में बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग ली थी।

इन लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए मशहूर आइलैंड्स पर तैनात किया जाना था। फिलीपींस के इन आइलैंड्स पर मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है। यहां फिरौती के लिए किसी का अपहरण होना आम बात है, इसलिए हमेशा बड़ी तादाद में सैनिक तैनात रहते हैं।

खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स मेंलिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version