कश्मीर में लौट रही रौनक:घाटी में लॉकडाउन के प्रतिबंध हटने के बाद आतंकियों के खौफ वाले इलाकों में बेफिक्र हो रही ट्रेकिंग

पढिये दैनिक भास्कर की ये खबर…

लॉकडाउन खत्म होते ही कश्मीर के उत्तर में हरमुख पहाड़ों से दक्षिण में कोलिहोई ग्लेशियर तक ट्रेकिंग के लिए युवाओं का पहुुंचना जारी है। गांदरबल का गंगाबल और नारानाग, कुपवाड़ा का बंगस, कलरूस, बुद्गम का तोसामैदान, बारामुला का तंगमर्ग, बांदीपोरा का दातवास व गुरेज पसंदीदा स्पॉट बने हैं।

पिछले कुछ दिनों से घाटी के अंदरूनी इलाकों में ट्रेकिंग का चलन शुरू हुआ है। आतंकियों के खौफ वाले दक्षिण कश्मीर के जंगलों में भी लोग बेफिक्र ट्रेकिंग कर रहे हैं। ज्यादातर ट्रेकर्स ग्लेशियर, ऊंची मैदानी चरागाह और अल्पाइन झील देखना चाहते हैं। बांदीपोरा के याकूब ने बताया कि उसने ट्रेकिंग के लिए इतनी भीड़ कभी नहीं देखी। ज्यादा लोगों के पहुंचने से सुदूर इलाकों में भी रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।

Exit mobile version