पढ़िए जी बिज़नेस हिंदी की ये खबर…
7th Pay Commission latest news today: सूत्रों की मानें तो जून 2021 में भी 3 फीसदी DA बढ़ने वाला है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Payment) कुल 14 फीसदी बढ़ जाएगा.
7th Pay Commission Today news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि सितंबर से उनके DA का पैसा मिल जाएगा. 30 सितंबर को आने वाली सैलरी में पिछली तीन किस्त, जून 2021 का बढ़ने वाला महंगाई भत्ता (Dearness allowance) शामिल होगा. मतलब DA की कुल 4 किस्त का पैसा आएगा. वहीं, जुलाई और अगस्त दो महीने का एरियर भी मिलेगा. पिछली तीन किस्त (जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021) का भुगतान होना है. जून 2021 के DA का ऐलान जुलाई में होगा. कैबिनेट सचिव के साथ हुई नेशनल काउंसिंल ऑफ JCM की बैठक में इस पर फैसला हुआ था. सूत्रों की मानें तो जून 2021 में भी 3 फीसदी DA बढ़ने वाला है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Payment) कुल 14 फीसदी बढ़ जाएगा.
बहाल किया गया महंगाई भत्ता
पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से फ्रीज DA पर 1 जुलाई से रोक हट गई है. 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) को बहाल कर दिया गया है.
कितना बढ़ने वाला है DA?
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम (JCM) के सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission DA Hike) के तहत मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) फिलहाल 17 फीसदी है, जो पिछली तीन किस्त मिलाकर 28 फीसदी हो जाएगा. जून 2021 में DA 3 फीसदी बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में कुल DA बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा. सितंबर तक DA में कुल 14 फीसदी का इजाफा होगा. केंद्रीय कर्मचारी का DA उनके मूल वेतन के 31% तक बढ़कर मिलेगा. DR का कैककुलेशन भी इसी हिसाब से होगा.
समझिए कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी?
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission Salary hike) के तहत सैलरी कैलकुलेशन के लिए कर्मचारी की बेसिक सैलरी पर DA कैलकुलेट करना होगा. मान लीजिए किसी की बेसिक सैलरी (न्यूनतम वेतन) 25,000 रुपए है तो उसका DA 25,000 का 31% तक बढ़ जाएगा. मतलब ये कि DA में वृद्धि 25,000 रुपए का 31% यानी कुल 7750 रुपए होगा. इसी तरह बाकी केंद्रीय कर्मचारियों की भी सैलरी 7th CPC Pay Matrix में अलग-अलग होगी. अपनी बेसिक सैलरी को देखकर इसे कैलकुलेट किया जा सकता है.
समझिए गणित
Level 1 Basic pay = 18000 रुपए
31% DA = 5580 रुपए महीना
Level 1 Basic pay = 25000 रुपए
31% DA = 7750 रुपए महीना
अभी तक 17 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते का भुगतान होता है. 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को अभी 3060 रुपए महंगाई भत्ता मिलता है. लेकिन, बढ़ने के बाद महंगाई भत्ते के रूप में 5580 रुपए मिलेंगे. वहीं, 25000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को फिलहाल 4250 रुपए मिलते हैं, जो बढ़ने के बाद 7750 रुपए हो जाएंगे. DA Hike से कर्मचारियों को बड़ा फायदा होता दिख रहा है. साभार-जी बिज़नेस हिंदी
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad