LPG Gas Cylinder Price: किचन में लगेगा महंगाई का तड़का, सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े, जानें नई कीमत

पढ़िए  जी बिज़नेस हिंदी  की ये खबर…

LPG Gas Cylinder Price hike:राजधानी दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये हो गए हैं.

LPG Gas Cylinder Price hike:  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में इजाफा कर दिया है. अब आपको सिलेंडर पर आज से 25.50 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. राजधानी दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये हो गए हैं. इसी तरह, देश के अलग-अलग शहरों में आज से नई कीमत लागू हो गई है.

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (Oil Companies) हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. इसके बाद दाम घटाने या बढ़ाने या स्थिर रखने का फैसला लेती हैं. दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था.

बड़े शहरों में नया भाव
कोलकाता –  861 रुपये
मुंबई – 834.50 रुपये
चेन्नई – 850.50 रुपये

आपको बता दें, आज से पहले 1 मई को कंपनियों ने LPG Gas Cylinder के रेट में कोई बदलाव नहीं किया था. इससे पिछले अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम 10 रुपये घटा दिए गए थे, जबकि इस साल, फरवरी और मार्च में सिलेंडर के दाम बढ़े थे. साभार-जी बिज़नेस हिंदी

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version