Petrol Diesel Rate 26 June: तेल के भाव में आज भारी बढ़ोतरी, पटना में 100 रुपये के पार हुआ पेट्रोल

पढ़िए एबीपी न्यूज़ की ये खबर…

Petrol Diesel Rate Today 26 June: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना समेत 9 राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर चुकी हैं. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल 75 डॉलर से ज्यादा के उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

Petrol Diesel Price 26 June: पेट्रोल-डीजल की कीमत शुक्रवार को स्थिर रहने के बाद एक बार फिर बढ़ गई हैं. आज पेट्रोल-डीजल के दाम में जबरदस्त इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों 35-35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी में आज पेट्रोल का दाम 98.11 रुपये प्रति लीटर पर चला गया वहीं डीजल भी 88.65 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

मुंबई में जहां पेट्रोल की कीमतें 29 मई को पहली बार 100 रुपये के पार पहुंच गईं, वहीं शनिवार को पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये कीमत जो महानगरों में सबसे ज्यादा है. चेन्नई में पेट्रोल अब 99.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 97.99 रुपये और डीजल 91.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का दाम

30 दिनों में 7.71 रुपये रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
देश में 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख) में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है. मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है और अब चेन्नई में दरें इस दिशा में बढ़ रही हैं.

1 मई से अबतक तेल की कीमतों में 30 बार बढ़ोतरी हुई है और 26 बार कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. इस बढ़ोतरी ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 7.71 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमतों में 8.12 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. साभार-एबीपी न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version