दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाकी बचे दो हिस्सों को पिछले महीने 1 अप्रैल से गाड़ियों के लिए खोला गया है। लोग 70 मिनट का सफर तय कर दिल्ली से मेरठ पहुंच रहे हैं। हालांकि अभी इस एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं वसूला जा रहा है।
गाजियाबाद। अगले महीने लॉकडाउन खत्म होने के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की संख्या बढ़ने के आसार हैें, क्योंकि लॉडाउन के चलते लोगों का आवागमन कम हुआ है। यहां पर बता दें कि पिछले तकरीबन एक महीने से दिल्ली में लॉकडाउन जारी है, जो आगामी 31 मई तक खत्म होगा। यहां पर बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बाकी बचे दो हिस्सों को पिछले महीने 1 अप्रैल से गाड़ियों के लिए खोल गया ता। लोग 70 मिनट का सफर तय कर दिल्ली से मेरठ पहुंच रहे हैं।
इस एक्सप्रेसवे पर कार को 100 किमी प्रतिघंटे और मालवाहक वाहनों को 80 किमी प्रतिघंटे अधिकतम की स्पीड से चलने की अनुमति है, फिलहाल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर टोल नहीं लिया जा रहा है।। दिल्ली से डासना तक यह एक्सप्रेसवे 14 लेन का है, जबकि डासना से मेरठ तक यह 6 लेन का हो जाएगा। वहीं, यूपी गेट से मेरठ के बीच इस एक्सप्रेसवे पर केवल मेरठ के काशी गांव में 19 बूथों का टोल प्लाजा बनाया गया है। इसके अलावा हर एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर कैमरे की मदद से टोल की वसूली की जाएगी। इस हाइवे पर सराय काले खां, अक्षरधाम, इंदिरापुरम, डूंडाहेड़ा, डासना, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, भोजपुर और परतापुर में चढ़ने और उतरने की सुविधा पब्लिक को मिलेगी। ऐसे में इन सभी पॉइंट पर टोल वसूली की सुविधा होगी।
ईपीए से बेहतर कनेक्टिविटी
डासना से आगे कल्लूगढ़ी गांव के पास सबसे बड़े गोलचक्कर पर तीन रैंप और दो लूप को बनाकर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (ईपीई) के ट्रैफिक को मैनेज किया गया है। इसमें रैंप तीन को पकड़कर मेरठ से आने वाला ट्रैफिक ईस्टर्न पेरिफेरल से होते हुए पलवल तक चला जाएगा। साथ ही मेरठ से आने वाले किसी ट्रैफिक को कुंडली तक जाना है तो लूप-2 के गोलचक्कर से घूमकर कुंडली की तरफ निकल जाएगा।
एक्सप्रेसवे की खूबी
- एक्सप्रेस-वे पूरी तरह सिग्नल फ्री है।
- एक्सप्रेस वे पर कुतुब मीनार, अशोक स्तंभ जैसे स्मारक चिह्न भी लगेंगे।
- एक्स्प्रेसवे के दोनों तरफ वर्टिकल गार्डन विकसित होंगे।
- एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ ढाई मीटर का साइकिल ट्रैक भी है।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabadहमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post