पढ़िए जी बिज़नेस हिंदी की ये खबर…
Indian Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. अब उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी करीब 11 विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
Indian Railways: कोरोना महामारी की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, महामारी की वजह से लोग यात्रा करने से भी हिचक रहे हैं. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर रहा है. रेलवे ने पहले ही कई रूट्स पर कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. अब उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी करीब 11 विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है.
ये हैं रद्द की गईं ट्रेनें (These are canceled trains)
04659 अमृतसर जंक्शन-पठानकोट जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द
04660 पठानकोट जंक्शन-अमृतसर जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द
04503/04504 अम्बाला कैंट-लुधियाना जंक्शन/ कैंट अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द
It is notified for the information of rail passengers that Railways have decided to cancel the following Special Trains services due to operational reasons as per following detail:- pic.twitter.com/dI8n8x9k5t
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 12, 2021
04632 फजिका जंक्शन-बठिण्डा जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 15 मई से अगले आदेश तक रद्द
04631 बठिण्डा जंक्शन-फजिका जंक्शन अनारक्षित मेल / एक्सप्रेस स्पेशल 16 मई से अगले आदेश तक रद्द
02531/02532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
05205 लखनऊ-जबलपुर स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
05206 जबलपुर-लखनऊ स्पेशल 14 मई से अगले आदेश तक रद्द
02191 जबलपुर-हरिद्वार जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल 12 मई से अगले आदेश तक रद्द
02192 हरिद्वार जंक्शन-जबलपुर फेस्टिवल स्पेशल 13 मई से अगले आदेश तक रद्द
02179/02180 लखनऊ-आगरा फोर्ट-लखनऊ स्पेशल 15 मई से 31 मई तक रद्द
उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी है. जिसमें लिखा है कि operational reasons की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.साभार-जी बिज़नेस हिंदी
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad