पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
क्रवार को BJP के एक और विधायक “दल बहादुर कोरी” की कोराेना संक्रमण से मौत हो गई है। दल बहादुर कोरी रायबरेली के सलोन विधानसभा सीट से विधायक थे।
Corona update in up: देश के अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तर प्रदेश [UP] में कोरोना ज्यादा कहर बरपा रहा है। आम जनता से लेकर खास राजनेताओं तक को कोरोना नही छोड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर [ Second wave of corona] ने सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी [BJP] को पहुंचाया है।
BJP के दर्जन भर से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं। अकेले यूपी में ही अब 4 विधायकों की मौत काेरोना से हो चुकी है। शुक्रवार को BJP के एक और विधायक “दल बहादुर कोरी” की कोराेना संक्रमण से मौत हो गई है। दल बहादुर कोरी रायबरेली के सलोन विधानसभा सीट से विधायक थे।
पिछले एक महीने से वो कोरोना संक्रमित चल रहे थे। कुछ दिन पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी थी और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। लेकिन पिछले सप्ताह वह फिर दोबारा से कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद फिर उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां आज उन्होने अंतिम सांस ली।
अब तक चार विधायकों की हुई मौत
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव‚ औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। वही आज फिर विधायक दल बहादुर कोरी की मौत से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है।
यूपी में सबसे पहले 22 अप्रैल को औरैया सदर से विधायक रमेश दिवाकर कभी कोरोना से निधन हो गया था। संक्रमण के बाद उनके फेफड़ों में काफी तकलीफ थी इसके बाद उन्हें मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया था लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। इसके बाद 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का भी कोरोना से निधन हो गया था। उनकी मौत के दो दिन बाद ही उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव की मौत कोरोना से हुई थी।
इसके अलावा 28 अप्रैल को बरेली की नवाबगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार का निधन भी कोरोना संक्रमण से हुआ। वह नोएडा के अस्पताल में भर्ती थे जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। साभार-आँखोंदेखी लाइव
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad