Summer Vacations 2021: दिल्ली सरकार ने लगाया ऑनलाइन टीचिंग पर प्रतिबंध; हरियाणा और राजस्थान में गर्मी की छुट्टियां आज से

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

Summer Vacations 2021 दिल्ली सरकार ने शिक्षा निदेशालय ने समर वेकेशन 2021 से सम्बन्धित बुधवार 21 अप्रैल को एक और आदेश जारी किया। नये सर्कुलर के मुताबिक राजधानी के निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन टीचिंग को प्रतिबंधित कर दिया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Summer Vacations 2021: कोविड-19 महामारी के चलते नियमित शैक्षणिक कार्यों, परीक्षाओं और क्लासेस के आयोजन पर असर होने के बाद अब बच्चों के समर वेकेशन पर भी महामारी का असर हो रहा है। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों की सरकारों द्वारा गर्मी की छुट्टियों को रेगुलर शेड्यूल से पहले ही घोषित कर दिया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा राजधानी के शासकीय, ऐडेड और निजी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए समर वेकेशन 2021 को 11 मई की बजाय 20 अप्रैल से ही शुरू किये जाने से सम्बन्धित आदेश 19 अप्रैल को जारी किये गये थे। आदेश के अनुसार दिल्ली समर वेकेशन 2021 9 जून 2021 तक जारी रहेंगे। निदेशालय द्वारा यह निर्णय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते लिया गया। इसके साथ ही दिल्ली शिक्षा विभाग ने एक अन्य आदेश में सभी सरकारी और ऐडेड स्कूलों स्कूलों में ऑनलाइन टीचिंग और सेमी-ऑनलाइन टीचिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

निदेशालय ने समर वेकेशन 2021 से सम्बन्धित बुधवार, 21 अप्रैल को एक और आदेश जारी किया। नये सर्कुलर के मुताबिक राजधानी के निजी स्कूलों में भी ऑनलाइन टीचिंग को प्रतिबंधित कर दिया है। निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक, कोविड-19 मामलों के बढ़ने के चलते दिल्ली समर वेकेशन 2021 को समय से पहले घोषित किया गया है। हालांकि, कई निजी और नॉन-ऐडेड स्कूल ऑनलाइन टीचिंग को जारी रखे हुए हैं। इसलिए सरकारी स्कूलों और ऐडेड स्कूलों के साथ-साथ निजी और नॉन-ऐडेड स्कूलों में भी ऑनलाइन टीचिंग को प्रतिबंधित किया जाता है। निदेशालय द्वारा यह निर्णय निजी स्कूलों में प्रबंधन और टीचिंग स्टाफ की महामारी से बचाव के मद्देनजर लिया गया है।

हालांकि, निदेशालय ने स्कूलों को अपने छात्रों को बिना स्कूल बुलाये दिल्ली समर वेकेशन 2021 के दौरान विशिष्ट कार्यों, विशेष छात्र समूहों को रेमेडियल क्लासेस और रचनात्मक, हैप्पीनेस एवं सामाजिक व भावनात्मक लाभ के लिए ऑनलाइन एक्टिविटी कराने जाने की छूट दी है।

हरियाणा और राजस्थान में गर्मी की छुट्टियां आज से

राष्ट्रीय राजधानी कर तरह ही हरियाणा और राजस्थान राज्य की सरकारों द्वारा भी सभी शासकीय और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 31 मई तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा बुधवार 21 अप्रैल को की गयी। दूसरी तरफ, राजस्थान सरकार ने भी राज्य के सभी स्कूलों में 22 अप्रैल से 6 जून तक समर वेकेशन 2021 की घोषणा बुधवार को की। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version