गाजियाबाद में निजी स्तर पर 17 और सरकारी स्तर पर 2 कोविड अस्पताल संचालित हैं। निजी अस्पतालों में 1344 बेड हैं। इनमें से 275 आईसीयू बेड और 73 वेंटीलेटर वाले बेड हैं। निजी अस्पतालों में 860 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 209 मरीज आईसीयू में हैं।
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए सरकारी स्तर पर गाजियाबाद में एक हजार बेड बढ़ाने की तैयारी की गई है। राजेंद्र नगर स्थित ईएसआईसी अस्पताल को डीएम ने पत्र लिखकर कोविड एल-2 अस्पताल तैयार करने को कहा है।
ईएसआईसी अस्पताल में 76 बेड की व्यवस्था है। पिछले वर्ष भी ईएसआईसी में एल-2 अस्पताल संचालित किया गया था और यहां का रिजल्ट शानदार था। पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में 247 बेड का एल-2 अस्पताल भी प्रशासन तैयार करने वाला है।
अस्पतालों का यह है दावा
फिलहाल जिले में सरकारी स्तर पर दो कोविड अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। संजय नगर स्थित कंबाइंड अस्पताल में एल-2 अस्पताल संचालित है, इसमें 128 बेड हैं और 50 फीसदी बेड अभी खाली हैं। इसके अलावा प्रशासन की ओर से अधिग्रहित संतोष अस्पताल में एल-3 संचालित है। संतोष अस्पताल में 400 बेड हैं और इनमें से भी अभी 50 प्रतिशत बेड खाली हैं।
गाजियाबाद में 17 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इलाज
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि ईएसआईसी और रामा मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल शुरू हो जाने के बाद जिले में सरकारी स्तर पर 800 से अधिक बेड की व्यवस्था और हो जाएगी। प्रयास किया जा रहा है कि इसे बढ़ाकर एक हजार तक कर लिया जाए। गाजियाबाद में फिलहाल 17 निजी अस्पतालों को कोविड का उपचार करने की मंजूरी दी गई है। पहले चरण में 15 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया था, बाद में दो और अस्पतालों को शामिल किया गया है।
विभागीय आंकड़ों में 70 फीसदी बेड खाली होने का दावा
निजी और सरकारी अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए जगह नहीं बची है। ऐसे में सरकारी अस्पताल भी मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं। कम्बाइंड अस्पताल (एल-2) से संतोष अस्पताल (एल-3) के लिए रेफर किए गए मरीज को बेड फुल होने के चलते लेने से इनकार कर दिया गया, जबकि संतोष अस्पताल में 400 बेड हैं और विभागीय आंकड़ों के अनुसार 70 प्रतिशत बेड खाली हैं। मामले को लेकर घंटों जद्दोजहद चलती रही और बाद में सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद मरीज को एल-3 में भर्ती किया गया। मामले को जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के संज्ञान में भी लाया गया है।
जिले में अस्पतालों के हालात
जिले में निजी स्तर पर 17 और सरकारी स्तर पर 2 कोविड अस्पताल संचालित हैं। निजी अस्पतालों में 1344 बेड हैं। इनमें से 275 आईसीयू बेड और 73 वेंटीलेटर वाले बेड हैं। निजी अस्पतालों में 860 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 209 मरीज आईसीयू में हैं।साभार-नवभारत टाइम्स
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad