कोरोना वायरस: गाजियाबाद में आज रात से लागू होगा नाइट कर्फ्यू

पढ़िए न्यूज़ नेशन की ये खबर…

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में आज रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने यह फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा रहा है. राजधानी लखनऊ समेत में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं कानपुर और वाराणसी में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 जिलों की समीक्षा बैठक की जहां कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इसके बाद फैसला लिया गया कि 500 से अधिक एक्टिव केस होने पर नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला जिलाधिकारी खुद ले सकते हैं.

16 अप्रैल तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू
लखनऊ में नाइट कर्फ्यू के आदेश के अनुसार ये की रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक प्रतिदिन लागू होगा और 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. दिन में कोरोना प्रोटोकॉल के साथ काम चलते रहेंगे. हालांकि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तु ले जाने की छूट होगी. नाइट कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में लागू होगा, ग्रामीण इलाकों में नहीं. इस दौरान फल सब्जी और दूध की सप्लाई जारी रहेगी. वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर यात्रा कर सकेंगे. लखनऊ जिलाधिकारी के अनुसार मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

गाजियाबाद में प्राइवेट अस्पतालों में भी बेड रिजर्व करने के आदेश

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए पहले की तरह इस बार फिर से प्राइवेट अस्पतालों में बेड रिजर्व करने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वह सभी अस्पतालों में समन्वय स्थापित करें। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि पूर्व में कोरोना के मरीजों के इलाज में अहम भूमिका रही है। पहले संकट से उबरने में प्राइवेट अस्पतालों ने प्रशासन के साथ मिलकर काम किया।

गाजियाबाद में रेड जोन वाले इलाकों में पार्क और जिम भी रहेंगे बंद

गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने भी गुरुवार को तत्काल प्रभाव से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए सात घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। जिला प्रशासन की ओर जारी आदेश के अनुसार, कंटेनमेंट और रेड जोन के लिए भी नई व्यवस्थाएं लागू की गई हैं। यहां पार्क, सामुदायिक केंद्र और जिम भी एक बार फिर से बंद कर दिए गए हैं। इसके साथ ही घरों में काम करने के लिए मेड भी नहीं बुलाई जा सकेंगी। हालांकि, अखबार वितरण पर कोई पाबंदी नहीं है। जिलाधिकारी ने जिले में गहन निगरानी के आदेश दिए हैं।

कानपुर और वाराणसी में भी नाइट कर्फ्यू
कानपुर में 8 अप्रैल से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. वहीं वाराणसी में 8 अप्रैल से सप्ताह भर के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. वैक्सीन की कमी के चलते वाराणसी में भी 66 सरकारी टीकाकरण केंद्रों में से बुधवार को सिर्फ 25 पर ही वैक्सीनेशन हुआ. जनपदीय वैक्सीन भण्डार केंद्र पर भी ताला लटका दिखा. वैक्सीन की कमी कब तक पूरी होगी, यह स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं मालूम है. शहर के चौकाघाट स्थित जनपद वैक्सीन भंडार केंद्र पर भी ताला लटक गया तो वहीं पास के चौकाघाट राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल और ढेलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी वैक्सीनेशन का काम बंद हो गया. साभार-न्यूज़ नेशन

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें

Exit mobile version