UP Board Exam 2021 Date Sheet यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इण्टरमीडिए की परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम का एलान कर दिया है. इसके तहत 8 मई से 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी. वहीं, हाईस्कूल यानी दसवीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होगी और इण्टर की परीक्षा 28 मई को खत्म होगी. आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के चलते ये परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गई थीं. इससे पहले 24 अप्रैल को इन परीक्षाओं को शुरू होना था.
यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board High School Date Sheet 2021 )
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
10 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत गायन
11 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गृह विज्ञान
12 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – चित्रकला, रंजनकला
12 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – कंप्यूटर
13 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – संस्कृत
13 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – संगीत वादन
17 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – अंग्रेजी
18 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – वाणिज्य
19 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – सामाजिक ज्ञान
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – कृषि
20 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) – मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर
22 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – विज्ञान
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित
यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें – ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )
8 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – हिंदी, सामान्य हिन्दी
11 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – बहीखाता तथा लेखाशास्त्र (वाणिज्य वर्ग के लिए), भूगोल
12 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए), गृह विज्ञान
13 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल (वाणिज्य वर्ग के लिए)
17 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – कंप्यूटर, कृषि वनस्पति विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र
18 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अंग्रेजी
20 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – गणित , प्रारंभिक सांख्यकी
20 मई – ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – रसायन विज्ञान, इतिहास
22 मई – (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र
22 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) -जीव विज्ञान और गणित
24 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – समाजशास्त्र
25 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) – बीमा सिद्धांत एवं व्यवहार (वाणिज्य वर्ग के लिए),
25 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – अर्थशास्त्र, भौतिक विज्ञान
27 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – – संस्कृत
28 मई ( दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे ) – नागरिक शास्त्र
नये जारी कार्यक्रम के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 दिनों में खत्म होंगी. वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 दिन में संपन्न करवाई जाएंगी. इस साल होने वाली दसवीं की परीक्षा में 16,74,022 लड़के व 13,20,290 लड़कियां पंजीकृत हुये हैं. दूसरी तरफ 12वीं की परीक्षाओं के लिये 14,73,771 लड़के व 11,35,730 लड़कियां पंजीकृत हुई हैं. साभार-एबीपी गंगा
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad