पढ़िए आँखोंदेखी लाइव की ये खबर…
up panchayat election 2021: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेजी से चल रही हैं। प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। कही मुर्गा‚ शराब‚ बांटी जा रही है तो कही पर मिठाई खिलाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला यूपी के अमरोहा जिले के रुखालू गांव से सामने आया है जहां प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा लोगों को रसगुल्ले बांटे जा रहे थे।
इसकी शिकायत जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने प्रधान पद के भावी उम्मीदवार चंद्रसेन के घर छापा मारा जहां से पॉलिथीन की थैलियों में करीब 100 किलो रसगुल्ले जब किए गए। पुलिस ने चंद्रसेन के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज भी किया है। वही चंद्रसेन की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
चंद्रसेन का भाई सोहनवीर थाना रहरा के तहत कोरारा गांव का रहने वाला है। चंद्रसेन इस घटना के बाद से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह छापेमारी उस दौरान कि जब प्रधान पद प्रत्याशी चंद्रसेन लोगों के घरों में रसगुल्ले बांट रहा था। लेकिन इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चंद्रसेन के घर छापा मारा जहां से करीब 100 किलो रसगुल्ले जप्त किए गए। इस दौरान चंद्रसेन मौके से फरार हाे गया है। पुलिस चंद्रसेन की पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि यूपी में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का यह पहला मामला दर्ज किया गया है ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं जिसमें 15 1926 और 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है अमरोहा में दूसरे चरण के दौरान 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे यहां नामांकन पत्र 7 और 7 से 8 अप्रैल को दर्ज किए जाएंगे वही वोटिंग 2 मई को होगी। साभार-आँखोंदेखी लाइव
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad