DELHI MEERUT Expressway: जानें दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की खासियत 10 प्वाइंट में

पढ़िए  दैनिक जागरण की ये खबर…

Delhi Meerut Expresswayः प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार से वाहन फर्राटा भरेंगे। इस एक्सप्रेस-वे को सुबह सात बजे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। एनएचएआइ ने प्रोजेक्ट कार्य पूरा करने के साथ ही फिनिशिंग का काम भी मंगलवार देर शाम को खत्म कर लिया है।

गाजियाबाद,प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi Meerut Expressway) पर बृहस्पतिवार से वाहन फर्राटा भरेंगे। इस एक्सप्रेस-वे को सुबह सात बजे पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। एनएचएआइ ने प्रोजेक्ट कार्य पूरा करने के साथ ही फिनिशिंग का काम भी मंगलवार देर शाम को खत्म कर लिया है। पहले दिन से ही एक्सप्रेस-वे पर करीब पचास हजार वाहनों के आवागमन का अनुमान है। टोल दरें तय न होने की वजह से फिलहाल वाहनों से टोल नहीं वसूला जाएगा। टोल वसूलने के लिए आटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर सिस्टम का इस्तेमाल करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

पांच करोड़ की लागत से तैयार हो रहा एक्सप्रेस वे

पांच हजार करोड़ की लागत से तैयार हुए एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से मेरठ की दूरी 45 मिनट एवं गाजियाबाद से 25 मिनट में पूरी होगी। 85 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के चारों चरणों में 90 अंडरपास, 38 पुल,फ्लाओवर एवं आरओबी, 8 एफओबी,4874 लाइट्स लगाने के साथ ही 197 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

यह दिल्ली में 8.7 किलोमीटर है। वहीं दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में यह 42 किलोमीटर आता है।

जानें यह खासियत

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें
Exit mobile version