पढ़िए साभार-इण्डिया टी वी की ये खबर…
टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि, “हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं। अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं, उसके बाद कहां जायेंगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग?’
पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को टीएमसी नेता शेख आलम का विवादित बयान सामने आया है। टीएमसी के नेता शेख आलम के विवादित बयान से बंगाल की सियासत में खलबली मच गयी है। टीएमसी नेता शेख आलम का ये विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
We are 30% and they are 70%. They will come to power with the support of the 70%, they should be ashamed. If our Muslim population moves to one side then we can create 4 new Pakistans. Where will 70% of the population go?: TMC leader Sheikh Alam (24.03) pic.twitter.com/MrmbjyDad9
— ANI (@ANI) March 25, 2021
टीएमसी नेता शेख आलम ने कहा है कि, “ हम जो अल्पसंख्यक लोग 30 प्रतिशत हैं और वो 70 प्रतिशत हैं। अगर पूरे भारतवर्ष में हम 30 प्रतिशत लोग एकत्र हो जाए तो हम 4-4 पाकिस्तान बना सकते हैं, उसके बाद कहां जायेंगे ये 70 प्रतिशत वाले लोग?’
वाह ममता जी वोट प्राप्त करने के लिए, क्या हो रहा है पश्चिम बंगाल में…
आलम के इस तरह के बयान को लेकर बीजेपी ने टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी पर सवाल उठाया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आलम के विवादित बयान वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि ‘वाह ममता जी, वोट प्राप्त करने के लिए, क्या हो रहा है पश्चिम बंगाल में।’
वाह ममता जी
वोट प्राप्त करने के लिए
क्या हो रहा है पश्चिम बंगाल में pic.twitter.com/nmhDpTgWj5— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 25, 2021
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की नानूर विधानसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी विधानचंद्र मांझी के लिए शेख आलम प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान आलम ने ये विवादित बयान दिया है।साभार-इण्डिया टी वी
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post