पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…
गाजियाबाद: GDA ने अब अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। प्रवर्तन जोन-दो की टीम ने शुक्रवार को मुरादनगर पाइपलाइन मार्ग पर अनधिकृत तरीके से विकसित की जा रहीं कई कालोनियों को ध्वस्त कर दिया है। कालोनाइजर के खिलाफ एफआइआर की तैयारी की जा रही है।
ओएसडी संजय सिंह ने बताया कि असलम द्वारा बीस हजार वर्गमीटर, असलम, अब्दुल सलाम और हाजी ताहिर द्वारा पांच हजार वर्गमीटर, संदीप व अक्षय द्वारा पांच हजार वर्गमीटर, सीकरी कला के पास बुलाकी दास द्वारा 15 हजार वर्गमीटर जमीन पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी और विनय द्वारा बनाए जा रहे होटल को ध्वस्त कर दिया गया है। इस जोन में बीस अन्य अनधिकृत कालोनी चिह्नित की गई हैं। इनको ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही है।
प्रवर्तन जोन-छह में फिर से तैनाती
पिछले साल प्रवर्तन जोन-छह से हटाए गए सहायक अभियंता लवकेश कुमार को फिर से प्रवर्तन जोन-छह में तैनात किया गया है। अभियंत्रण जोन से संजय मेहरोत्रा और राजेश वर्मा को भी क्रमश: प्रवर्तन जोन-आठ और दो में तैनात किया गया है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने इनकी नई तैनाती की पुष्टि की है।
करोड़ों के चार ठेके निरस्त, रिपोर्ट दर्ज
जीडीए के उद्यान विभाग में धोखाधड़ी से काम लेने वाली फर्म पर सख्ती कर दी गई है। इस कंपनी को आवंटित किए गए चार कार्यो के ठेके निरस्त कर दिए गए हैं। फर्म के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है। बुलंदशहर नगर पालिका में काम करने का कथित फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र लगाकर करोड़ों के चार ठेके लेने वाली फर्म वृदांत कंस्ट्रक्शन के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर सिहानी गेट थाने में धोखाधड़ी के आरोप में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इस फर्म द्वारा सिटी फोरेस्ट में दो, एक लोहिया पार्क और एक कविनगर पार्क में कार्य करने का ठेका लिया था।
जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि जांच में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इसके आधार पर ठेके निरस्त कर दिए गए। सहायक उद्यान अधिकारी शशि भारती के मुताबिक उक्त फर्म के खिलाफ सिहानी गेट थाने में धोखाधड़ी के आरोप में एफआइआर दर्ज करा दी गई है।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post