Coronavirus Updates: Delhi में आए 500 से अधिक मामले, Mask न पहनने पर ₹ 2,000 का चालान

पढ़िए दैनिक जागरण की ये खबर…

देश में कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ने लगे हें। कोरोन महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के कई जिलों में Lockdown लागू कर दिया गया है।  वहीं देश में पिछले 24 घंटों के अंदर रिकॉर्ड 35,871 केस दर्ज किए गए हैं। वही दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। दिल्ली में भी कोरोना के 534 मामले सामने आए।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली प्रशासन ने अब सख्ती बरती है। जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, ऐसे लोगों का 2 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है। यूपी सरकार ने बड़ा फैसाल लेते हुए पहले गाजियाबाद और अब नोएडा में धारा 144 लागू लगा दी है। गाजियाबाद में बीते बुधवार को धारा 144 लागू की गई थी वहीं गुरुवार को गौतमबुद्ध नगर में भी धारा 144 लागू कर दी है। कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए ये आदेश दिया गया है।

देश में आज आए कोरोना के इस साल के सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय  द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 14  लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना 35,871 में नए नए मामले सामने आए हैं जबकि 17,741 मरीज ठीक हो गए और 172 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर  1,59,216 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 17 मार्च तक  23,03,13,163 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 10,63,379नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर   1,14,74,605 हो गए हैं, जिनमें 2,52,364 लोगों का उपचार चल रहा है।   1,10,63,025 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 3,71,43,255 खुराकें दी जा चुकी हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version