गाजियाबाद दिल्ली मेरठ हाईवे से शहर की तरफ आने के लिए डायवर्जन बदल दिया गया
गाजियाबाद : दिल्ली मेरठ हाईवे से शहर की तरफ आने के लिए डायवर्जन बदल दिया गया है। इस वजह से सोमवार सुबह से शाम तक मेरठ हाईवे व जीटी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। मेरठ तिराहा से लेकर हज हाउस तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे। ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने की मशक्कत करती रही, लेकिन वाहनों के दबाव के कारण बेबस रही।
जीटी रोड से शहर की तरफ आने वाले वाहनों को मेरठ तिराहा पर बने कट से मोड़ना पड़ता था। मगर रैपिड रेल के निर्माण कार्य के चलते इस कट को बंद कर दिया गया है। मेरठ हाईवे पर ही 100 मीटर आगे नया कट बनाया गया है। जिस जगह कट बनाया गया है, वहां पर भारी वाहनों को निकालने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। भारी वाहन मुश्किल से मुड़ पा रहे हैं। वहीं, कट पर मुड़ने के लिए कोई चिह्न भी नहीं लगाया है। इससे दिल्ली-मेरठ हाईवे पर मेरठ से आने वाली लेन पर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा।
रविवार को छुट्टी के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में मेरठ हाईवे से लोग नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद की तरफ ड्यूटी पर लौटते हैं। सोमवार को वाहनों का दबाव ज्यादा होता है। कट बदलने और वाहनों को दबाव के कारण जाम की स्थिति बन रही है। जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात किया गया, मगर फिर भी जाम पर काबू नहीं पाया जा सका।
घंटाघर व हापुड़ रोड पर लगा जाम
प्रतिदिन लाखों लोग जीटी रोड से होकर गुजरते हैं। सुबह और शाम को समय वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। जीटी रोड पर अवैध रूप से वाहन पार्क हो जाते हैं। अवैध पार्किंग के कारण वाहनों को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती। इस कारण वाहनों का दबाव कम होने पर भी दिनभर वाहन धीमी गति से चलते हैं। सोमवार को घंटाघर व फ्लाईओवर के नीचे अवैध पार्किंग से आधी सड़क घिर गई। इससे हापुड़ मोड़ से घंटाघर तक जाम लगा रहा। हापुड़ रोड पर नवयुग मार्केट के पास जाम की स्थिति बनी रही।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post