गाजियाबाद : बकाया जमा करिए प्लीज, वरना वाहन होगा सीज

गाजियाबाद : हेलो, मैं गाजियाबाद आरटीओ कार्यालय से बोल रहा हूं। आपकी गाड़ी का इतना टैक्स बकाया है। प्लीज बकाया जल्द जमा करा दीजिए, वरना आपका वाहन सीज कर दिया जाएगा। कुछ इसी तरह परिवहन कर्मचारी बकाया वसूली के लिए अभियान चला रहे हैं। दरअसल, जिले में 4600 वाहन स्वामियों पर नौ करोड़ रुपये से ज्यादा बकाया है।

इसकी वसूली के लिए हाल ही में उप-परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गाजियाबाद संभाग के अंतर्गत आने वाले गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर चारों जिलों में परिवहन अफसरों की बैठक हुई थी। इस दौरान उप-परिवहन आयुक्त ने बकाया वसूली के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। साथ बकाया वसूली के संबंध में कार्ययोजना भी तैयार की थी। इसी कड़ी में यह सारी कवायद की जा रही है।

परिवहन कर्मचारियों की टीम बनी, काल कर किया जा रहा है तकादा

एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि परिवहन कार्यालय के कर्मचारियों की टीम बनाकर उन्हें बकायेदारों के नाम, पते और मोबाइल नंबर की सूची उपलब्ध करा दी गई है। परिवहन कर्मचारी एक-एक बकायेदार को काल कर उपरोक्त तरीके से टैक्स जमा करने का तकादा कर रहे हैं।

बड़े बकायेदारों के वाहन होंगे सीज

एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि बड़े बकायेदार यानी जिनके पास एक से ज्यादा वाहन हैं और टैक्स जमा नहीं किया है। उन्हें प्रशासन के माध्यम से वूसली के लिए नोटिस तो भेजे ही जा रहे हैं। संबंधित अमीन के जरिए वसूली कराई जाएगी। इसके अलावा 839 बड़े बकायेदारों के नाम, वाहन नंबर व पते की सूची प्रवर्तन टीम को भी सौंप दी गई है। बकाया वसूली के लिए चलेगा सघन चेकिग अभियान

वरिष्ठ एआरटीओ प्रवर्तन राकेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बड़े बकायेदारों की सूची मिल गई है। प्रवर्तन टीम ऐसे वाहनों पर नजर रखेगी, जिनका टैक्स जमा नहीं है। अगर ऐसे वाहन सड़क पर दौड़ते पाए जाते हैं तो उन्हें जब्त कर बकाया वूसली की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version