रोक के बावजूद लोग जैसे-तैसे एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर आ-जा रहे हैं। लेकिन एक्सप्रेस-वे का काम है कि पूरा ही नहीं हो रहा है।15 मार्च तक काम पूरा करने का दावा था जिसके तीन दिन बचे हैं। लेकिन इससे पहले ही अब काम पूरा करने की तिथि बढ़ गई है।
मेरठ, जेएनएन। दिल्ली जाने के लिए मोदीनगर-गाजियाबाद मार्ग के जाम से परेशान जनता मेरठ से डासना तक एक्सप्रेस-वे चालू होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। रोक के बावजूद लोग जैसे-तैसे एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर आ-जा रहे हैं। लेकिन एक्सप्रेस-वे का काम है कि पूरा ही नहीं हो रहा है। पहले 15 मार्च तक काम पूरा करने का दावा था, जिसके तीन दिन बचे हैं। अब एक सप्ताह और समय लगने की बात कही जा रही है। अर्थात 20 मार्च तक पूरा हो पाएगा। हालांकि अप्रैल में जनता के लिए एक्सप्रेस-वे खुल जाएगा। यह दावा एनएचएआइ के अधिकारी कर रहे हैं, लेकिन तिथि अभी तय नहीं है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के चौथे चरण मेरठ से डासना तक के हिस्से में दो ही स्थानों पर काम पूरा करना है। जिसमें डासना के पास शुक्रवार को एलिवेटेड स्ट्रक्चर को एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया गया। करीब 70 मीटर हिस्सा समेत एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर अब डामर का अंतिम दौर का काम चल रहा है। जो तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही क्रश बैरियर के गैप भरने का काम तेज हो गया है। एलिवेटेड स्ट्रक्चर पर रोड मार्किंग की पट्टी बनाने व लाइट लगाने का काम भी शुरू हो गया है।
वहीं, परतापुर इंटरचेंज पर मुख्य काम देहरादून बाईपास के रैंप के दूसरे हिस्से को रेलवे ओवरब्रिज के पास एक्सप्रेस-वे से जोड़ दिया गया है। इस हिस्से पर कंक्रीट की अंतिम लेयर डालने का काम शुक्रवार को किया गया। निर्माण एजेंसी का दावा है कि रैंप पर शनिवार दोपहर बाद डामर का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली रोड ओवरब्रिज के पास सड़क चौड़ीकरण का काम तेज हो गया है। इसके बाद यूटर्न बनाने का काम होगा। एनएचएआइ के अधिकारियों का दावा है कि मेरठ से डासना तक एक्सप्रेस-वे पर अब ज्यादा काम नहीं बचा है। फाइनल टच ही देना है। जो एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
निर्माण एजेंसी से बात की गई है। काम को तेज गति से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। एक सप्ताह में सारे काम पूरे हो जाएंगे। उम्मीद है कि अप्रैल से जनता के लिए मेरठ से डासना तक एक्सप्रेस-वे को चालू कर दिया जाएगा। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad