3 महीने में आटा-चावल से लेकर दाल-तेल तक हुए महंगे

पेट्रोल-डीजल और घरेलू एलपीजी ने तो आम आदमी का तेल निकाल लिया है, वहीं आटा, चावल, दाल और सरसों तेल जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन महीने में तेल से लेकर दूध तक और आटा से लेकर चाय तक महंगा हुआ है।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 10 दिसंबर 2020 के मुकाबले 10 मार्च 2021 को चावल के रेट में 9.3 फीसद, गेहूं में 2.34 फीसद और गेहूं के आटे में 6.18 फीसद की बढ़ोरी हुई है। वहीं पिछले 3 महीने में खुदरा बाजार में आलू, टमाटर और प्याज के भाव में कमी ने उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। इन तीन महीनों में पैक पाम तेल 104 रुपये से उछलकर करीब 118 रुपये, सूरजमुखी तेल 129 से 151,  वनस्पति तेल 102 से 117 और सरसों का तेल 137 से 149 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं मूंगफली और सोया तेल में भी 14 फीसद तक महंगे हुए हैं।

पिछले 3 महीनों में आवश्यक वस्तुओं के खुदरा मूल्य में बदलाव

वस्तु आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
आज का मूल्य तीन महीने पहले प्रतिशत परिवर्तन
10/03/2021 10/12/2020 तीन महीने
चावल 37.97 34.74 9.3
गेहूँ 27.97 27.33 2.34
आटा (गेहूं) 31.97 30.11 6.18
चना दाल 73.15 73.9 -1.01
तूर / अरहर दाल 105.93 105.47 0.44
उड़द दाल 110.81 107.27 3.3
मूंग दाल 106.01 104.52 1.43
मसूर दाल 79.14 78.76 0.48
चीनी 39.23 40.14 -2.27
दूध @ 48.28 47.53 1.58
मूंगफली तेल (पैक) 165.35 156.06 5.95
सरसों तेल (पैक) 148.97 137.31 8.49
वनस्पति (पैक) 117.52 102.56 14.59
सोया तेल (पैक) 129.28 112.9 14.51
सूरजमुखी तेल (पैक) 151.67 129.55 17.07
पाम तेल (पैक) 117.84 104.66 12.59
गुड़ 46.96 47.74 -1.63
खुली चाय 283.09 247.69 14.29
नमक पैक * 17.54 17.31 1.33
आलू 18.97 40.7 -53.39
प्याज 38.54 46.09 -16.38
टमाटर 19.87 38.29 -48.11

स्रोत: उपभोक्ता मंत्रालय

दालों ने भी तरेरी आंखें

अगर दालों की बात करें तो मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अरहर यानी तूअर की दाल में  गिरावट दर्ज की गई है। अरहर दाल औसतन 105 रुपये किलो से करीब 106 रुपये , उड़द दाल 107 से 111,  मसूर की दाल 78 से 79 रुपये पर आ चुकी है। मूंग दाल भी 104 से 106 रुपये किलो पर पहुंच गई है। चावल में 9 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। अगर चाय की बात करें तो इसके भाव थमने का नाम नहीं ले रहे। खुली चायपत्ती इस समयावधि में 14 फीसद बढ़कर 247 से 283रुपये पर पहुंच गई है। चीनी और गुड़ के भाव थोड़े कम हुए हैं।साभार-हिन्दुस्तान न्यूज़

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version