मेरठ में इन दिनों एक मनचले की लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहां बार-बार मनचले द्वारा युवती से छेड़खानी करने पर युवती में सड़क पर ही मनचले को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
वायरल वीडियो मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के चौक बाजार बताया जा रहा है जहां पर बाइक सवार युवक बार-बार सनातन धर्म इंटर कॉलेज पढ़ने वाली युक्ति को पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था जिसको भी घटना से आहत होकर युवती ने लाठी-डंडों से युवक की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है किस तरह से मनचले की करतूत से परेशान होकर युक्ति उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर रही है यही नहीं जब मनचली की लाठियों से पिटाई शुरू हुई तो वह पीड़ित युवती को अपनी बहन बताने लगा। जैसे ही इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को ही तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें।हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad